मेरे प्यार
मेरे प्यार
तेरी चाह जाने क्यों है मुझे
क्यों दिल तड़पता है तेरे लिए
अरमानो का सागर क्यों है जुड़ा तुझसे
खोज रहा हूं मैं ये कबसे
बिन तेरे उदास हो जाता हूं
तुझसे मिलने के प्लान बनाता हूं
बाते जो कर लूँ तुझसे चार
दिन बन जाता है मेरे प्यार।

