मेरे देश की मिट्टी*
मेरे देश की मिट्टी*
मेरी देश की मिट्टी का टिला
लगा के, दिल मेरा बोला,
अभिमान से कहता हूं मैं,
भारत का रहनेवाला हूं। ।। ध्रु।।
नारियों का सम्मान करके
सुख समृद्धि में रहते है।
स्वाभिमान से कहता हूं मैं
भारत का रहनेवाला हूं। ।।1।।
शिक्षा सबको साथ लेकर
पढ़ाई जाती है हर स्कूलों में ।
गर्व से पुकार करता हूं मैं
भारत 
; का रहनेवाला हूं। ।।2।।
जवानों का हौसला बढ़ाने वाला
हर एक हैं देश का प्यारा
सीना तान के कहता हूं मैं
भारत का रहनेवाला हूं। ।।3।।
भिन्न भिन्न धर्म, पंथो के लोग
यहाँ पे रहते हैं बड़े प्यार से
विश्वास के साथ कहता हूं मैं
भारत का रहनेवाला हूं। ।।4।।