मेरा यार
मेरा यार
वो ज्यादा बोलता नही है, मगर मेरी सुनता बहुत है!
वो ज्यादा मुस्कुराता नही है, मगर हमेशा मेरे चेहरे पे मुस्कराहट लाता है!
वो टेक्स्ट टाइप का ही, मगर मेरे लिए कॉल बात करता है!
वो दिखने में सो सो ही, मगर दिल से बहुत खूब है!
वो अपने काम में हमेशा बिजी रहता है, मगर मेरे लिए वक़्त निकलता है!
वो देखने में शरीफ है, मगर उसकी नादानी सिर्फ मुझे पता है!
वो मोहब्बत जताता नही है,मगर हर दुआ में मेरा नाम लेता है!
वो मेरा सिर्फ दोस्त नही है, रब का दिया हुआ गिफ्ट है!

