STORYMIRROR

Anam Charan Sahoo

Drama

5.0  

Anam Charan Sahoo

Drama

मेरा वोट मेरी पहचान

मेरा वोट मेरी पहचान

1 min
927


आओ मेरे भाई-बहन

नाम दर्ज करवा ले

मेरा वोट मेरा पहचान

जरुर उसको बनवा ले।


अठराह वर्ष होते ही हम

देश का नागरिक बन गए

देश के हित में सोचना है सबको

काम करने हैं कुछ नए।


सबका वोट का मोल अनमोल

देश की प्रगति उस में ठहरा

सही आदमी को चुनना हे भाई

जिसको हमारा देश हे प्यारा।


गणतन्त्र की पुष्टी करना

कर्तव्य है सबसे बडा

ये सब बात मैं जान गया

चुनाव पाठशाला में जब से पढ़ा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama