STORYMIRROR

Ajayraj Shekhawat

Abstract

3  

Ajayraj Shekhawat

Abstract

मेरा पहला पहला प्यार

मेरा पहला पहला प्यार

1 min
194


तपती रेत सी गुजर रही थी जिंदगी मेरी युहीं गुमसुम 

सावन की पहली शीतल फुहार सी बनकर बरसी हो तुम 

पहली बार बंजर दिल में प्रेम का पौधा बन पनपी तुम 

जिंदगी के रेगिस्तान में हरियाली की उम्मीद बनी तुम


मुझे याद है आज भी वो हमारी पहली मुलाकात

दिल जोरो से धड़के थे मुँह से ना निकली कोई बात

समय थम सा गया था जब मैने थामा था तुम्हारा हाथ 

कितना सुखद अहसास था ना जाने कैसे थे अपने जज्बात


पहली बार जब शब्द फूटे थे तुम्हारे मुँह से मेरी कितनी मिन्नतों के बाद 

p>

लगा की मेरा दिल अब मेरा ना रहा कही खो गया तुम्हारे जाने के बाद

कितनी मुश्किल से गुजरे वो दिन जब नहीं हुई मेरी तुमसे फ़ोन पर बात 

उस समय ऐसा लगा मुझे के मेरे दिल को मिल गई एक साथ शह और मात


ख्वाहिश यही है अब मेरे परवरदिगार कभी कम ना हमारा एक दूजे के लिए प्यार 

कभी ना बिछड़े कभी ना लड़े साथ मिलकर जिंदगी जीने के लिए रहे हमेशा तैयार 

जिंदगी ऐसे जिए के कायम करे एक मिसाल जैसे हो अपना हर एक दिन कोई त्यौहार

दुःख में सुख में हमेशा रहे एक दूसरे के साथ सुखी गृहस्थ जीवन का यही है सार


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract