STORYMIRROR

Ajayraj Shekhawat

Others

3  

Ajayraj Shekhawat

Others

जीवन पल दो पल की कहानी

जीवन पल दो पल की कहानी

1 min
279

जीवन पल दो पल की कहानी 

आते जाते सफर की निशानी 

आज यहाँ कल कहाँ हो डेरा 

कुछ भी नहीं है यहाँ पे मेरा 


एक जीवन है जी भर कर जी लो 

कुछ सुन लो मेरी कुछ अपनी

कह दो 

अन्धकार का राज़ बहुत है 

दीपक का उजियारा कर दो 

पढ़ना लिखना बनना ज्ञानी

कड़ी मेहनत से सफलता पानी


जीवन पल दो पल की कहानी 

आते जाते सफर की निशानी


अल्हड़ बचपन मस्ती में बीता 

ना कोई बंदिश ना कोई चिंता

वो चॉकलेट खिलौनों की दरकार

वो माँ का प्यार पिता की फटकार 

बारिश के पानी में नाव चलानी 

चुपके से आई उफ़ ये जवानी 


जीवन पल दो पल की कहानी 

आते जाते सफर की निशानी


सुख चैन नींद आराम सब पीछे छूटा 

हाय री जवानी तूने जमकर लूटा 

एक अजीब सी दौड़ में भागा 

जैसे अंधा पिरोता सुई में धागा 

सूखती जा रही शाख की डाली 

जवानी की करवट बुढ़ापे तक

आ ली 


जीवन पल दो पल की कहानी 

आते जाते सफर की निशानी


अंतिम चैन अब यही पे पाया 

बचपन में जाने का मन ललचाया 

मौत ने मेरा दर खटकाया 

मैने खुशी से गले लगाया 

अंतिम दृष्टि जीवन पर डाली 

आया था खाली गया भी खाली 


जीवन पल दो पल की कहानी 

आते जाते सफर की निशानी


Rate this content
Log in