मेरा देश
मेरा देश
मेरा देश है मुझको भाता,
है नहीं तेरे जैसा कोई दूजा।
ये धरती जिसे कहते हैँ हम माँ,
ये है जननी हमारी।
बड़े बड़े वीर योद्धाओं ने
इस धरती पर जन्म लिया।
राणा प्रताप, वीर शिवाजी, रानी लक्ष्मी बाई,
जैसे वीरों कि गाथा रोज़ सुनाई जाती है जहाँ।
महात्मा गाँधी, सुभास चंद्र बोस, पोट्टी श्रीरामुलु,
मैडम भीकाईजी कामा,रानी लक्ष्मी बाई,
बेग़म हज़रत महल, सरदार पटेल जैसे अनगिनत
स्वतंत्रता सेनानीओं के साहस ओर कोशिशों के बाद
आज भारत अंग्रेज़ शासन से आज़ाद हो पाया है।
हमारे वीर जवान दिन रात करते हैँ सुरक्षा
देश के सीमाओं की
चाहे आंधी आये या तूफ़ान,
गर्मी हो या बर्फ गिरता,
दटे रहते अपने स्थान पर
देश के दुश्मन नहीं आ सकते हमारी
सीमाओं के अंदर,
चाहे हो पाकिस्तान या चीन।
मेरा देश जिसे कहते थे सोने कि चिड़िया,
जिसकी विगत गौरव जितना अपूर्व था,
होंगी उतनी उज्वल आने वाला कल।
मेरा देश है महान, मेरा देश है महान।