मेरा भारत
मेरा भारत
हवा सुनहरी, देश रंगीला,
मिट्टी में महक है, शान की..
दुनिया में अगर कहीं स्वर्ग है,
तो है वो धरती मेरे हिन्दुस्तान की.......
कण -कण में जिसके
पलते राणा प्रताप यहाँ.....
रग- रग में जिसके बलिदान यहाँ,,,,,
हो कहानी शौर्य या त्याग की,
हो कहानी जीत की या साहस की,
कण कण में बहता जिसके अभिमान यहाँ......
बलिदान हर वीर की पहचान यहाँ
पग -पग पर माँ भारती का मान यहाँ
जग में लहराता ऊचा तिरँगा शोभायमान यहाँ....