STORYMIRROR

RAJKUMARI DAYAMENTI DEVI

Inspirational

3  

RAJKUMARI DAYAMENTI DEVI

Inspirational

मेरा भारत

मेरा भारत

1 min
176

मेरा भारत महान सबसे प्यारी

सबसे न्यारी सबसे सुन्दर

माँ आप जैसा कोई नहीं इस जहाँ में 

माँ आपके चरणों में सर झुकता हूँ

माँ आपकी गोद में रंग बिरंगे फूल खिले है, 

आपके अंदर में प्यार सबके लिए एक है

माँ आपके लिए प्यार ही धर्म है

हम सब आपके बच्चे हैl


तरह तरह के भाषा तरह तरह के लोग, 

संस्कृति, इन सब मिलकर बनता है

भारत माँ

रीति रिवाज़ धर्म और जाति एक है

माँ के लिए

धरती पे सेना सुरक्षा कसाव है

आकाश पे वायु सेना सुरक्षा कसाव है

समुन्दर के अंदर भी नौसेना सुरक्षा

कसाव हैl


माँ तेरे बच्चे अब काबिल है माँ के 

रक्षा के लिए

इस जमीं से ले के आसमान तक

भारत माँ के गूँज है और दूसरा कोई नहीं

सबके दिल में धड़कता है भारत माँ,

अलग अलग नहीं है कोई

पूरब से लेके पश्चिम तक उत्तर से लेके

दक्षिण तक माँ का नाम रौशन करे

मेरा भारत महान

सबके सुर एक है माँ, मेरा भारत महान l


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational