STORYMIRROR

Mahesh Gupta Jaunpuri

Inspirational

3  

Mahesh Gupta Jaunpuri

Inspirational

मेरा अभिमान हिन्दी

मेरा अभिमान हिन्दी

1 min
614


शख्सियत को अपने टटोल

रहें अंग्रेजी में

हिंदी का गुणगान करते

छिप कर बैठे है ए बी सी डी में

अपने मासूम परिंदों को

हिंदी का ज्ञान दो

 

सर्वश्रेष्ठ भाषा का वाणी पर

मृदु भाष दो

हाय हैलो का नकेल कसकर

चरण स्पर्श का संस्कार दो

जूझ रही है हिन्दी

दबकर अंग्रेजी के गलीयारें में

एक्का दुक्का संभाल रखे है

कमान हिन्दी की पहचान का

  

गीता रामायण महाभारत

ग्रंथ सभी

 है विलुप्त के कागार पर

अंग्रेजी शिक्षा से बढ़ रहा है

 हिंसा दुराचार का भावना

 साहित्य जगत ही बचा है

  हिंदी के पखवाड़े में

  

गायन करता वन्दन करता

शीश झुका कर अभिनन्दन करता

हिन्दी भाषा है मूल आधार हमारा

हिन्दुस्तान का हिन्दी से है पहचान


      


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational