माँ मेरी प्यारी माँ
माँ मेरी प्यारी माँ
रिश्ता बड़ा अनोखा हैं माँ का
त्याग है बलिदान है ख़ुशियों की छलक है
माँ प्रेम है तपस्या है बच्चे की भाग्य विधाता
माँ जगत में महान हैं माँ नाम बड़ा अनमोल है
आंचल का छाया माँ के ममता का माया
सब कुछ फीका पड़ गया जिम्मेदारी आया
दिल दिमाग हँसी खुशी में बसी हैं माँ
ठोकर लगे पाँव में माँ का नाम आये ज़ुबान पर
सुख दुःख पीड़ा कष्ट हरणी है माँ
माँ को कष्ट की जंजाल में ना डालना बेटा
माँ नसीब वालों का ही देती है साथ
एक निवाले से ही पेट भर देती हैं माँ
दर्द था प्यार था आँखों में आँसू था
माँ का दुलार था ममता की लोरी था
आज जिस चौखट पर खड़ा हूँ अभागा
सब कुछ हैं माँ के प्यार और दुलार के सिवा
