STORYMIRROR

Mahesh Gupta Jaunpuri

Inspirational

3  

Mahesh Gupta Jaunpuri

Inspirational

माँ मेरी प्यारी माँ

माँ मेरी प्यारी माँ

1 min
191

रिश्ता बड़ा अनोखा हैं माँ का 

त्याग है बलिदान है ख़ुशियों की छलक है

माँ प्रेम है तपस्या है बच्चे की भाग्य विधाता 

माँ जगत में महान हैं माँ नाम बड़ा अनमोल है


आंचल का छाया माँ के ममता का माया 

सब कुछ फीका पड़ गया जिम्मेदारी आया

दिल दिमाग हँसी खुशी में बसी हैं माँ 

ठोकर लगे पाँव में माँ का नाम आये ज़ुबान पर


सुख दुःख पीड़ा कष्ट हरणी है माँ

माँ को कष्ट की जंजाल में ना डालना बेटा

माँ नसीब वालों का ही देती है साथ

एक निवाले से ही पेट भर देती हैं माँ


दर्द था प्यार था आँखों में आँसू था

माँ का दुलार था ममता की लोरी था

आज जिस चौखट पर खड़ा हूँ अभागा

सब कुछ हैं माँ के प्यार और दुलार के सिवा



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational