मेरा आधुनिक भारत
मेरा आधुनिक भारत
मेरा भारत, आधुनिक भारत,
लहराया तिरंगा आसमान मे,
जा पहूंचा वह चाँदपर,
पुरे जहाँ मे लहराया तिरंगा शान मे।
आझादी को अपना शस्त्र बनाकर,
आज बना वह आधुनिक है,
आज आधुनिक बनकर वह,
दुनिया मे सन्मान मिला रहा है।।
क्रीडा हो तंत्रज्ञान हो,
हर क्षेत्र मे उंचाई गाठ रहा है,
हर क्षेत्र मे उंचाई गाठ कर,
अपना नाम बना रहा है।
आज कोरोना काल मे भी,
वैद्यकीय क्षेत्र अपनाया,
वैद्यकीय क्षेत्र अपनाकर,
दुनिया को मौत से बचाया।
