मैं फिर से लौटना चाहता हूं,...
मैं फिर से लौटना चाहता हूं,...


लड़ना, झगड़ना, प्यार करना
मिलना, बिछड़ना, दूर हो जाना
तेरे बगैर जीना, तेरे बगैर मरना
इन सब का मतलब तब जाना
जब तुमसे दूर हुआ हूं,
लाख होठों से मुस्कुराने की
कोशिश किया करता हूं
पर हर बार आँखों से रोया हूँ,
चीखती है खुद रूह भी मेरी
पर यह कहां किसी को सुना पाता हूं,
अगर सुनी हो कभी मेरी चीख तुमने
तो आवाज़ दो मैं फिर से लौटना चाहता हूं,
उन्ही यादों में, उन्ही वादों में
उन्ही कसमों में उन्ही इरादों में
मैं फिर एक बार खोना चाहता हूं,
मैं फिर से एक बार तेरी बाहों में सो कर
जन्नत का स्वाद चखना चाहता हूं,
मैं फिर से तेरी ज़िन्दगी में
लौटना चाहता हूं ,...