बारिश की कहानी
बारिश की कहानी
1 min
125
पहली बार देखा हमने
आसमां से बारिश होती है,
यूं तो देखा हर बार यह
के आंखों से बूंदे बहती है,
आंखों से बहती जरूर ये
पर जज्बातों को संभाले है,
कौन जाने इसके अंदर
इसने कितने राज़ छुपाए है,
बारिश के बूंदों की भी
शायद यही कहानी है,
शायद ये भी किसी के
आंखों से बहता पानी है,
