STORYMIRROR

Suraj Dhunde

Others

2  

Suraj Dhunde

Others

बारिश की कहानी

बारिश की कहानी

1 min
125

पहली बार देखा हमने

आसमां से बारिश होती है,

यूं तो देखा हर बार यह

के आंखों से बूंदे बहती है,


आंखों से बहती जरूर ये

पर जज्बातों को संभाले है,

कौन जाने इसके अंदर

इसने कितने राज़ छुपाए है,


बारिश के बूंदों की भी

शायद यही कहानी है,

शायद ये भी किसी के

आंखों से बहता पानी है,



Rate this content
Log in