मैं भी हिन्दी सिखूँगा
मैं भी हिन्दी सिखूँगा
मैं भी हिन्दी बोलूँगा
मैं भी हिन्दी लिखूँगा,
हिन्दी है हमारी राष्ट्रभाषा
इसका मान मैं रखूँगा
मैं भी हिन्दी सिखूँगा।
ओड़िया को न भूलूँगा
न भूलूँगा अंग्रेजी भाषा,
हिन्दी पढ़ लिख कर बनाऊँगा
एक नयी पहचान
क्योंकि यह है मेरी राष्ट्रभाषा।
मैं भी हिन्दी सिखूँगा
प्रेमचंद की कहानी मैं पढ़ूँगा,
कबीर के दोहे को अपनाऊँगा
रामचरितमानस का पाठ मैं करूँगा
और कवि सूरदास के वात्सल्य प्रेम मैं सिखूँगा।
मैं भी हिन्दी सिखूँगा
हिन्दी में कविता कहानी लिखूँगा,
मैं भी हिन्दी सिखाऊँगा
हिन्दी की महत्ता को बताऊँगा
हिन्दी को ग्लोबल भाषा बनाने के लिए
मैं भी प्रयास करूँगा।