मां
मां
"मां" की उम्र सालों में नहीं
सदियों में हुआ करती है
क्योंकि मां खुद में नहीं
अपने बच्चो में नजर आती है,
दवा अगर असर न करे
तो नजर भी उतारती है
मां के प्यार से सहला देने भर से
सब दुख दर्द खत्म हो जाते है
वो मुश्किलो का हल अपने आशीषों से जो करती है
लाख कोशिश कर ले तू छिपाने की
मेरे हर दुख को वो बखूबी जानती है
वो मुझे मुझसे ज्यादा पहचानती है
वो मा है जनाब सब कुछ जानती है
"मां" सब जानती है........
