STORYMIRROR

Neha Khedkar

Classics Inspirational

4  

Neha Khedkar

Classics Inspirational

माँ !

माँ !

2 mins
213

रोज सुबह आनेवाली पहिली सूनहरी किरण तुम हो माँ

कडी धूप में ममता की छाव लानेवाली तुम हो माँ

मेरे लिए खुशीयोंका थैला भर लाने वली तुम हो माँ

मेरे हर सुख दुःख में मेरे साथ रहने वाली तुम ही हो माँ


इस धरती पर मुझे मेरा अस्तित्व देने वाली तुम हो माँ

रेंगते रेंगते अपने पैंरो पर मुझे खडा करने वाली तुम हो माँ

जिंदगी की कडवाहट में प्यार का अमृत भर देने वाली तुम हो माँ

मेरे सपनों को सहलाकर मुझे आत्मविश्वास देने वाली तुम ही हो माँ


कभी घुस्से में आकर जोर सें डाट लगाने वाली तुम हो माँ

मुझे चोट लगने पर दौडकर मरहम लगाने वाली तुम हो माँ

मेरी हर ख्वाईश को पुरा करने वाली तुम हो माँ

मैं रुठ जाऊ कभी तो, मुझे मनाने वाली तुम ही हो माँ!


सबके चेहरेपर मुसकुराने की वजह तुम हो माँ

खुद से ज्यादा अपने बच्चो का खयाल रखने वाली तुम हो माँ

जिंदगी के हजार दुखडे खुद सहकर,अपनो को खुश करने वाली तुम हो माँ

मन में तुम्हारे कुछ हो कर भी, कुछ ना कह पानी वाली तुम ही हो माँ


घर में सबसे पहले उठकर सबका मनपसंद खाना बनाने वाली  

तुम हो माँ

खुद की पसंद को पिछे छोड दुसरो के पसंद को पुरा करने वाली तुम हो माँ

मेरी मुसिबत कुछ ना कहकर भी जानने वाली तुम हो माँ

हर रिश्ते को अपना बनाकर बडले में कुछ ना माँग ने वाली 

तुम ही हो माँ


ईश्वर का वरदान, जन्नत का खूबसुरत रूप तुम हो माँ

हर दम सबको प्यार बाटने वाली तुम हो माँ

बच्चो से कभी भी नाराज न होने वाली तुम हो माँ

अपनी हर दुआओं में अपने बच्चो की सलामती माँगने वाली 

तुम ही हो माँ


Rate this content
Log in

More hindi poem from Neha Khedkar

Similar hindi poem from Classics