माँ
माँ
भगवान का वरदान होती है माँ
बच्चों की पहरेदार होती है माँ।
सुबह आँख खुले पास होती है माँ,
रात को नींद आय लोरी होती हैं माँ।
रुठ जाय हम मनाने आ जाती हैं माँ,
प्यार ढेर सारा बिना मांगे देती है माँ।
ढेर सारा काम करती रहती है माँ,
हमें हँसता देख, हँसती रहती है माँ।
बिना कुछ कहे, मन पढ़ लेती हैं माँ,
यूँ कहो जादूगर सी,
भगवान का रूप होती है माँ।
