STORYMIRROR

Shahid Ajnabi

Abstract

4  

Shahid Ajnabi

Abstract

माँ मेरी बहुत प्यारी है

माँ मेरी बहुत प्यारी है

1 min
391

माँ मेरी बहुत प्यारी

माँ मेरी बहुत प्यारी है

मुझे डांटती है, मुझे मारती है

फिर मुझे खींच के

सीने से लिपटा लेती है

माँ मेरी बहुत प्यारी है


चौका बासन भी करती है

घर का सारा काम वो करती है

ग़म मेरे होते हैं,और उठा वो लेती है

माँ मेरी बहुत प्यारी है


देर रात मैं खाने को कुछ कह दूं

मेरे ऊपर चिल्लाती रहती है

मगर ख्वाहिश फिर भी पूरा करती है

माँ मेरी बहुत प्यारी है


चलो आज बैठक धो दूं

चलो आज आँगन धो दूं

कुछ नहीं, तो कोई काम

निकाला करती है

माँ मेरी बहुत प्यारी है


जब भी घर से आऊँ

बस यही कहा करती है

बेटा घर खाली हो गया

अब कब आओगे

माँ मेरी बहुत प्यारी है


उसकी उँगलियों में

न जाने कौन सा जादू है

हाथ मेरे सर पे रखती है

और खुद अपनी आँखों

को भिगो देती है

माँ मेरी बहुत प्यारी है


विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन

Similar hindi poem from Abstract