STORYMIRROR

Vishakha More

Inspirational

4  

Vishakha More

Inspirational

माँ को मेरा सलाम है!

माँ को मेरा सलाम है!

1 min
339

बचपन से समझना चाहा है जिसे

हर बात को जिसने सिखाया है मुझे

उस अटल विश्वास की ये कहानी है

उसीके है भाव पर बस मेरी जुबानी है


कर्तव्यों का पालन कर उसने

हर बार अपनो को संभाला है

हर उस कठीन डगर को उसने 

अपने हौसले से संवारा है


जग से छुपाके अपने आसुओं को 

उसने हर दर्द को अपने सीने से लगाया है

ममता की छवी को हृदय में संभाले

हमें ऊंची उड़ान भरना सिखाया है


साधा पहराव पर उच्च विचार ऐसी

सिख को जिसने अपनाया है

अपने हर व्यवहार से जिसने 

हमें बहुमूल्य ज्ञान दिलाया है


आज जो भी व्यक्ति हम बन पाए है

बस तेरे ही संस्कारों के साए है

हम जो भी कदम बढ़ा पाए है

वो तेरे ही संकल्पों के सहारे है


तेरी मुस्कान पे ये दिल कुर्बान है

तेरे प्यार से ही ये जीवन कमाल है

तेरी ममता को मेरा प्रणाम है

मेरी मां को मेरा सलाम है !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational