STORYMIRROR

ANKITA SHUKLA

Inspirational

2  

ANKITA SHUKLA

Inspirational

Lockdown और जीवन

Lockdown और जीवन

1 min
49

Lockdown में सबसे ज़रूरी सीखी मैंने यह बात है।

ज़िन्दगी है सबसे पहले बाकी सबकुछ बाद है।।


छोटी सी इस ज़िन्दगी में, जाने क्या-क्या situation.

लेते थे न जाने हम, किन-किन बातों का tension.


लेकिन इस lockdown ने ये हमको सिखलाया है।

परिवार ही होता जो हमारा सदा साथ निभाता है।।


आज दोस्तों को हम, miss बड़ा ही करते हैं ।

Video call के ज़रिए उनसे, contact में रहते हैं ।।


Lockdown ने जीवन की आज परिभाषा बदल दी।

ये जिन्दगी है जीने को इसमें कुंठा (निराशा) की जगह नहीं ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational