Lockdown और जीवन
Lockdown और जीवन
Lockdown में सबसे ज़रूरी सीखी मैंने यह बात है।
ज़िन्दगी है सबसे पहले बाकी सबकुछ बाद है।।
छोटी सी इस ज़िन्दगी में, जाने क्या-क्या situation.
लेते थे न जाने हम, किन-किन बातों का tension.
लेकिन इस lockdown ने ये हमको सिखलाया है।
परिवार ही होता जो हमारा सदा साथ निभाता है।।
आज दोस्तों को हम, miss बड़ा ही करते हैं ।
Video call के ज़रिए उनसे, contact में रहते हैं ।।
Lockdown ने जीवन की आज परिभाषा बदल दी।
ये जिन्दगी है जीने को इसमें कुंठा (निराशा) की जगह नहीं ।।
