STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Inspirational

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Inspirational

लहरें

लहरें

1 min
591

आशा और विश्वास लिये 

झूमती बलखाती मदमाती

अपनी मस्ती में मस्त होकर 

किनारे की ओर आती हैं 

टकराती हैं, संघर्ष करती हैं 

कुछ वहीं पर खत्म हो जाती हैं

कुछ वापस लौट जाती हैं 

ये सागर की लहरें हैं साहब 

ये हार कहां मानती हैं । 

लौटकर फिर 

दुगने जोश से आती हैं

बार बार आती हैं 

टकरा टकरा कर 

चकनाचूर हो जाती हैं 

मगर , ये कोमल सी लहरें

बड़ी हिम्मतवाली होती हैं 

दृढ निश्चय के साथ 

अपनी ही धुन में मगन 

लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर होती हैं

ये सागर की लहरें हैं, साहब 

ये हार कहां मानती हैं ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational