लाल बहादुर शास्त्री की शान
लाल बहादुर शास्त्री की शान
कद छोटा था ऊँची शान,
लाल बहादुर शास्त्री महान।
सत्य सादगी सा जीवन,
शास्त्री जी की थी पहचान।
मुगलसराय में जन्मे थे ,
प्रधानमंत्री अति महान।
पिता शारदा का परिवार,
राम दुलारी माँ का प्यार।
बचपन से संघर्षों में जीया,
कठिनाइयां थी अपार।
हार ना मानी फिर भी,
मिला जन जन का प्यार।
गूंजे गाँव शहर गलियारे ,
जय जवान जय किसान के नारे।
ग्यारह जनवरी उन्नीस सौ छियासठ,
विजय घाट पर सोया लाल।
