अंधड़,आया
अंधड़,आया
1 min
345
धूम मचाता अंधड़ आया ।
धूल उड़ी अंधेरा छाया ।
पीछे काला बादल आया।
जल बरसाया हुई झमाझम बारिश ।
गर्मी भागी हुई ना वापिस ।
ठंडी हवा के झोंके आए ।
गलियों में पानी भर आया।
धूम मचाता अंधड़।
