STORYMIRROR

Abhishek singh rawat

Children Stories

3  

Abhishek singh rawat

Children Stories

जन्मदिवस की भेंट

जन्मदिवस की भेंट

1 min
310

जन्मदिवस पर मम्मी बोली बेटी तुम क्या लोगी।

बेटी बोली खेल खिलौना नहीं चाहिए मुझको ।

बस सुंदर सुंदर अच्छी दो किताबें ला दो।

पढ़ कर उन्हें सुन आऊंगी मैं जो पढ़ना लिखना सिखा रहे हैं। 

मेरे मन से सुनकर वे खुश हो जाएंगे।

मैं भी खुश हो जाऊंगी ।

इस तरह जन्मदिवस मन जाएगा।

 अच्छी मम्मी दिला दो ना अच्छी सुंदर दो किताबें।


Rate this content
Log in