STORYMIRROR

यश पी. यादव

Inspirational Others

4  

यश पी. यादव

Inspirational Others

क्योंकि ज़िंदगी है तो सबकुछ है

क्योंकि ज़िंदगी है तो सबकुछ है

1 min
243

ज़िद है मेरी अब

तुझे भूल जाने की

कसम है कसम को भी

ना तेरी याद आने की

पलकों में आँसू लेकर

रोऊंगा नहीं


जब भी लगेगा

सावन की तरह

प्रेम कहानियों का मेला

तब भी रह लूंगा

सूखी लकड़ियों की तरह

उस भीड़ में अकेला


जख्मों से कह दूंगा

अपनी औकात में रहो

हर दर्द को

बाहर का रास्ता दिखा दूंगा


बता दूंगा

दुनिया वालों को

ना दिल जला हूं

ना दिल फेंक हूं

मैं ज़िंदा दिल हूं

अपनी ज़िन्दगी की

अहमियत को समझता हूं


क्योंकि ज़िन्दगी है

तो सब कुछ है...!



Rate this content
Log in

More hindi poem from यश पी. यादव

Similar hindi poem from Inspirational