STORYMIRROR

कविता

कविता

1 min
14.1K


यूरोप में बाजार का विस्तार हुआ है

कविता का नहीं

कुआनो नदी पर लम्बी कविता के बाद

कई नदियों ने दम तोड़ा


लापता हो रही हैं लड़कियाँ

लापता हो रहे हैं बाघ

खिजाब लगाने वालों की संख्या बढ़ी है


इथियोपियाई औरतें इंतजार कर रही हैं

अपने बच्चों के मरने का

संसदीय इतिहास में भूख

एक अफ़वाह है

जिसे साबित कर दिया गया है


सबसे अधिक पढ़ी गई प्रेम की कविताएं

पर उम्मीदों से अधिक हुईं हैं हत्यायें

चक्रवातों के कई नये नाम रखे गये हैं

शहरों के नाम बदले गये

यही इस सदी का इतिहास है

जिसे अगली सदी में पढ़ाया जायेगा

इतिहास की कक्षाओं में


राजा के दो सींग होते हैं

सभी देशों में

यह बात किसने फैलायी है

हमारी बचपन की एक कहानी में

एक नाई था बम्बइया हज्जाम उसने ।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Rohit Thakur

Similar hindi poem from Inspirational