STORYMIRROR

Vimla Jain

Inspirational

3  

Vimla Jain

Inspirational

कविता कम शब्दों में दिल की बात

कविता कम शब्दों में दिल की बात

1 min
290

जी हां हमको कविता करना नहीं आता था।

मगर हम को एक बच्चे ने समझाया जो हमारे दिल के बहुत करीब था।

बोला मामी आप कविता लिखा करो।

 कम शब्दों में बड़ी बात लिख सकते हैं।

उसके कहने से पहले तो हमने नानुकुर किया।

मगर सोचा चलो लिखकर भी देख लेते हैं।

यह इतना कह रहा है तो यह करके भी देख लेते हैं।

हमको साहित्यिक भाषा नहीं आती तो सीधे शब्दों में कह लिख कर देख लेते हैं।

और हम कम शब्दों में कविता लिखने लग गए।

लोगों को हमारी बात समझ में आने लग गई ।

और हमारी कविताओं को दाद मिलने लग गई ।

एक मजे की बात बताऊँ

एक कविता पर तो हमको ऑथर ऑफ वीक का पुरस्कार भी मिल गया।

हमारे हौसले बुलंद हुए

और हम छोटी कविताएं करने लगे।

सीधे-साधे शब्दों में अपनी बात को समझाने लगे ।

है शुक्रिया पाठक गण को जिन्होंने हमारा हौसला है बढ़ाया।

 और कम शब्दों में कह कर हम को अपनी बात समझाने का मौका है दिलाया।

अब तो हमको हमारी छोटी खुशी बोलती है

नानी हम पर भी कविता लिखो और हमने एक कविता उस पर भी लिख डाली है।

जो उसको बहुत पसंद आई है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational