कुछ करना चाहता हूं
कुछ करना चाहता हूं
कुछ करना चाहता हूं
सपनो को सच होता देखना चाहता हूं
आंखों से आशु निकालना चाहता हूं
खुशी से पागल होना चाहता हूं
जोर से चिल्लाना चाहता हूं
जमीन को चूमना चाहता हूं
सिर को गर्व से उठाना चाहता हूं
सुकून की नीद सोना चाहता हूं
परिश्रम का फल पाना चाहता हूं
मुसीबत की दीवार तोड़ना चाहता
रास्ते के अंतिम छोड़ पर पहुंचना चाहता हूं।
