करो ना
करो ना


कोरोना काल है धरती पर छाया
लोगों के सिर पर मुसीबत है लाया
देख रहा अमीर ना गरीब
सबको बराबर लपेट रहा
छुप कर सब बैठे है घर पर
क्यूकी भय है इसका सता रहा
आकृति जो मीडिया ने इसकी दिखाई
डर के मारे आंखों में लाली है छाई
डरना नहीं है इससे हमको
डट कर सामना है इसका करना
संदेश यही है अब हमको
पूरे देशवासियों तक पहुंचाना
यारों , घर पर ही अपने रहना
बिना काम के बाहर मत जाना।