कोरोना पर अभियान
कोरोना पर अभियान
देखो ये कोरोना चीन से आया,
इससे पूरा विश्व है सनसनाया।
कोरोना चहुँ ओर का शोर है मचाया,
हर तरफ यही समाचार है छाया।
भारत देश ने कोरोना सुन सुरक्षा है अपनाई,
रेलवे व हवाई अड्डे में मशीन जाँचने की लगाई।
सबके मोबाइल में रिंगटोन केवल एक है आया,
कोरोना से बचने का जिसमें उपाय है बताया।
भीड़ भाड़ में कोई बाहर ना जाना,
साबुन से हाथ बार -बार धोना और धुलाना।
सबको यह अनमोल बात जरूर है बताना,
कोरोना पर मिलकर अब अभियान है चलाना।
स्वच्छ भारत को मिलकर स्वस्थ भारत है बनाना,
जनता कर्फ्यू का पालन हमने मिलकर है करना।
लाकडाउन है सब घर से बाहर न निकलना,
कोरोना महामारी को मिलकर हमने भारत से है भगाना।
