कोरोना को हराना है
कोरोना को हराना है
देशहित में कल ये कदम अवश्य उठाना है,
घर में ही रहना है, कहीं बाहर नहीं जाना है ।
कोरोना के प्रभाव को, फैलने से बचाना है,
हाथों को धोना है और चेहरे पर मास्क लगाना है,
फिर कभी जायेंगे घूमने, बस मन को ये समझाना है,
तुमको, मुझको, हम सबको मिलकर, कोरोना को हराना है,
घर में ही रहना है, कहीं बाहर नहीं जाना है ।
