STORYMIRROR

Deepti S

Inspirational

4  

Deepti S

Inspirational

कोरोना काल में व्हाट्सएप की भूमिका

कोरोना काल में व्हाट्सएप की भूमिका

1 min
234


चारों तरफ़ से बंद हो गये द्वार

अब घर से सम्भालना कारोबार

समझ नहीं आ रहा था क्या करें

जिस से सब एकत्रित हो समक्ष रखें विचार


तब आयी आशा की किरण बयार

व्हाट्सअप ग्रूप ने आकर जोड़े सबके तार

सम्बन्धी,मित्र हो या हो सहयोगी यार

आपस मिल बैठ सबने मिल खाका किया तैयार

 

आसानी सी हो गयी या कहो नयी दुनिया सी बन गयी

जो आज तक देखे थे न रिश्तेदार,ग्रूप में दिये आशीर्वाद

एक दूजे के गुणों के चित्रों के आदान प्रदान

सबकी प्रतिभा को मिली शाबाशी,व्हाट्सएप में बसी सबकी जान.



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational