ख्याल
ख्याल
ख्याल का भी ख्याल रखना
पड़ता है
ख्यालो में जो आप
आये हैं तो हम
बस यूं ही बहुत देर
मुस्कुराए है।
आपके ख्याल को पाले
आपके ख्याल को सहेजे
अपनी ही सतरंगी दुनिया मे खोए से हम
कभी आग सी तपन
तेरे ख्याल दे जाते
तो कभी दर्द को दवा
तो कभी जख्म पर मरहम है
तेरे ख्याल
महिमा के हर ख्याल की
मुकम्मल तस्वीर हो तुम साहेब !
कभी तुम भी क्या
ख्यालों में मुझे सुनते हो
इसी ख्याल में हम बेख्याल से।।

