खुशियां उधार
खुशियां उधार
नया एक धंधा शुरू किया है,
खुशियां उधार देना, तय किया है।
आपको जरूरत हो तो ले जाना,
दोस्तों को भी ये इस्तेहार बताना।
साल का 100 टक्का ब्याज लगेगा,
लोगे, उसका दुगना, लौटाना पड़ेगा।
आप भी इस धंधे में जुड़ सकते हैं,
खुशियां उधार देकर, खुब कमा सकते हैं।