Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

ख़्याल

ख़्याल

1 min
6.8K


ख़ामोश हो जाती है जुबां,

ख़्वाब भी तेरे,

मुंतज़िर लगते हैं ।


तुझसे जुदा हो कर भी,

ना जाने क्यों ये,

तुझमें ही बसते हैं ।


इज़तीरार-सा,

महसूस होता है,

चेहरे फ़ीके पड़ने लगते हैं ।


नज़रे मिल जाएँ

जो पल भर के लिए तुमसे,

कई सूरज साथ,

ढलने लगते हैं ।


तहरीर में लिखने है जज़्बात,

पर अब लफ्ज़ भी,

कम पड़ने लगते हैं ।


जब ना रहने दे,

मासूम इश्क़ को,

तब आशिक़,

दुनिया-ऐ-आख़िरत में,

मिलने लगते हैं ।


मुझे शौक नहीं,

नुमाइश-ऐ-गम का,

बस मेरे शेर ही सब,

कहने लगते हैं ।


गैरों पर भरोसा,

करूँ भी तो कैसे,

जब मुझको मेरे अपने ही,

ठगने लगते हैं ।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Vrinda Sah

Similar hindi poem from Drama