कौन बैठा है इन आंधी तूफानों में
कौन बैठा है इन आंधी तूफानों में
कौन बैठा है इन आंधी तूफानों में
जहां विशाल चट्टान पंख हुए
देख उसे मानव दंग हुए
भीषण चट्टान टुकड़ों में बंट गया
नर अपने सदन में छिप गए
क्या शक्ति आ गई इंसानों में
जहां शेर छुपा है गुफाओं में
काल छा गया है सभी दिशाओं में
विनाश की छाया छाई है
मानव ने अपनी प्रबलता दिखाई है
हम कहेंगे - है कोई शक्ति इन चट्टानों में ?
हां हम बैठे इन आंधी तूफानों में