कैरियर ,बायोग्राफी
कैरियर ,बायोग्राफी
अपनी नाकामी का ना सुना है मैने
अपनी कामयाबी का हां ना सुना है मैने
बड़ी जिद्दो जहद की हैं इसे पाने में
जब सारी दुनिया लगी थी मुझे गिराने में
जब सारी दुनिया लगी थी मुझे गिराने में।।
बड़ी मुश्किलों से गिर के उठना सिखा हैं मैने
ठोकर खा खकर चलना सीखा हैं मैने
अब नामुमकिन नहीं इसे हराने में
जब सारी दुनिया लगी थी मुझे गिराने में
जब सारी दुनिया लगी थी मुझे गिराने में।।
पथ पे फैले काटो पर चलना सीख लिया मैने
जब उजड़े विरानों में रहना सीख लिया मैने
अब मुश्किल कहां मुझे
जीवन बिताने में
जब सारी दुनिया लगी थी मुझे गिराने मे
जब सारी दुनिया लगी थी मुछो गिराने मे।।
मै वो राही हूं जो अपनी दुनिया बनाउंगा
भुले बिसरा भटका हूं अपने घर तो जाउंगा
अब उम्मीद नहीं मुझे तेरे सहारे में
जब सारी दुनिया लगी थी मुझे गिराने में
जब सारी दुनिया लगी थी मुझे गिराने में।।
मैं वो सूरज हूं एक दिन रोशन हो जाउंगा
अधंरे को चीर मै उजाले को फैलाउंगा
मै वो दीपक हूं इस ज़माने में
जिसे सारी दुनिया लगी थी गिराने में
जिसें सारी दुनिया लगी थी गिराने में।।