STORYMIRROR

Bhole Nath

Inspirational

4.0  

Bhole Nath

Inspirational

कैरियर ,बायोग्राफी

कैरियर ,बायोग्राफी

1 min
160



अपनी नाकामी का ना सुना है मैने

अपनी कामयाबी का हां ना सुना है मैने

बड़ी जिद्दो जहद की हैं इसे पाने में

जब सारी दुनिया लगी थी मुझे गिराने में

जब सारी दुनिया लगी थी मुझे गिराने में।।


बड़ी मुश्किलों से गिर के उठना सिखा हैं मैने

ठोकर खा खकर चलना सीखा हैं मैने

अब नामुमकिन नहीं इसे हराने में

जब सारी दुनिया लगी थी मुझे गिराने में

जब सारी दुनिया लगी थी मुझे गिराने में।।


पथ पे फैले काटो पर चलना सीख लिया मैने

जब उजड़े विरानों में रहना सीख लिया मैने

अब मुश्किल कहां मुझे

जीवन बिताने में

जब सारी दुनिया लगी थी मुझे गिराने मे

जब सारी दुनिया लगी थी मुछो गिराने मे।।


 मै वो राही हूं जो अपनी दुनिया बनाउंगा

भुले बिसरा भटका हूं अपने घर तो जाउंगा

अब उम्मीद नहीं मुझे तेरे सहारे में

जब सारी दुनिया लगी थी मुझे गिराने में

जब सारी दुनिया लगी थी मुझे गिराने में।।


मैं वो सूरज हूं एक दिन रोशन हो जाउंगा

अधंरे को चीर मै उजाले को फैलाउंगा

मै वो दीपक हूं इस ज़माने में

जिसे सारी दुनिया लगी थी गिराने में

जिसें सारी दुनिया लगी थी गिराने में।।

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational