कामयाबी... (Prompt -7)
कामयाबी... (Prompt -7)
कामयाबी हासिल करना
सबके बस की बात नही,
प्रयास करके छोड दे
उसकी ये औकात नही,
बार - बार गिर के भी
संभलना जो जान गया...
नाकाम कोशिशों के बाद भी
जो आगेे बढ़़ना सीख गया
राह मे आई हर मुश्किल
हर कठिनाई पार कर
जीत की ओर जो बढ़ गया..
वही मुसाफिर समझो यारो
कामयाबी तक पहुँच गया।
