आईना
आईना
1 min
299
आईना आईना होता है
जिसमे सबके चेहरे
साफ साफ नजर आते हैं
पर आईना तो जरा सी चोट से
टूटकर बिखर जाता है
और हम...
हम तो फिर भी इन्सान हैं
जिसमे सबके चेहरे
साफ साफ तो नजर नही आते
पर हम...
हम तो अपना दिल
साफ रखते हैं पर फिर भी
हमारे दिल को चाहे जितनी भी
गहरी चोट लग जाए
फिर भी हमारे दिल को
आईने कि तरह
टूटकर बिखरना नही आता...
