जय हो !
जय हो !
घर घर सबके सुख सम्पद हो,
भारत माता तेरी जय हो !
एक धरा और एक विश्व हो ,
मानवता का सुख विकसित हो।
भारत से ही शंखनाद हो ,
धर्म-ध्वजा का तुमुल नाद हो।।
रोग-शोक समूल नाश हो,
भारत माता तेरी जय हो !
संस्कारों का फिर प्रसार हो,
घृणा भाव का परिष्कार हो।
रामराज्य का आवाहन हो,
हर बंधन से व्यक्ति मुक्त हो।।
विश्व गुरु से तुम पूजित हो,
भारत माता तेरी जय हो !!
