जमाना
जमाना


बारिशों का आना
पलकों को भिगाना
सुनसान रास्ते मे
अजनबी का मिल जाना
बेखौफ दिल मे
ख़ौफ़ का हो जाना
दूर की मंजिल का
सामने दिख जाना
और सामने की मंजिल का
दूर हो जाना
वक़्त के पाबन्द का
बेवक़्त हो जाना
खूबसूरत दुनिया और
ज़ालिम जमाना का एक हो जाना।