STORYMIRROR

Dr. Akansha Rupa chachra

Inspirational

4  

Dr. Akansha Rupa chachra

Inspirational

जिंदगी

जिंदगी

1 min
276

एक दिन मेरा

मोबाइल चलते-चलते

धीरे चलने लगा

तो कभी हैंग होने लगा

एक जानकार ने बतायाइसे

हल्का करना जरूरी हैफोन ओवरलोड हो गया है

इसलिए चलने में दिक्कत करता है

मैंने व्यर्थ की तस्वीरें, फाइलें, डाटा डिलीट कर दिये

चमत्कार सा हो गया 

फोन चलने ही नही, दौड़ने लग गया


फोन क्या चलने लगा

 मस्तिष्क का इंजन दौड़ने लगा

मन में आया

यदि अनपेक्षित सामग्री मिटाने से 

एक निर्जीव फोन तीव्र गति से

चल सकता है

तो मन में भरी हुई, जमी हुई,

अनावश्यक यादें,

अप्रिय घटनाऐं, बैर, विरोध की

भावनाएँ आदि-आदि


सारी नकारात्मकताऐं मिटा दी

जायें,

भुला दी जायें

तो आत्मा का पट सद्-विचारों,

 सकारात्मकताओं के लिए 

खाली हो जाऐ

जीवन बहुत छोटा है

क्यों न खुल कर आनन्द से जीया जाये।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational