STORYMIRROR

Vivek Vistar

Inspirational

4  

Vivek Vistar

Inspirational

जीवन एक समर

जीवन एक समर

1 min
246

जो भाग्य में लिखा है मिलकर वही रहेगा

जलधार है जहाँ को दरिया वहीं बहेगा


कहते हैं ये वही जिनमें प्राण अब नहीं है

संधान साधने को तय वाण अब नहीं है


दरिया भी मुड़ते हैं जब तूफ़ान की लहर हो

साहस ही साथ देगा जीवन अगर समर हो


इक जीत में ये दुनिया हीरो तुम्हें कहेगी

इक हार में ये दुनिया ज़ीरो तुम्हें कहेगी


साधन अलग अलग हों पर साध्य एक रखना

लेना हो फ़ैसला तो अपना विवेक रखना


जीने की चाह में सब जीना ही भूल जाते 

खाकर ज़रा सी ठोकर राह प्रतिकूल जाते


तारीख़ में कई जो हर हाल में खड़े थे

सोचा कि लौट जाएं पर देर तक लड़े थे


भर आग धमनियों में लड़ने गया तपस्वी

जीता वो मुश्किलों से अरि की मिटा दी हस्ती


जो साथ दे खुशी से वो साथ है ज़रूरी

इक हमसफ़र नहीं है तो राह कुछ अधूरी


बनती यहां जहां में आबाद की कहानी

पर कौन पूछता है बर्बाद की कहानी


डूबा हुआ ये सूरज कल फिर दिखाई देगा

जीवन सदा सचल है फिर से गवाही देगा


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational