इस दौर में
इस दौर में
ख़्वाब हमको दिखाकर उड़ाया गया
बाद में फिर जमीं पर गिराया गया
फितरतों से लगा है वो जाबिर हमें
पर हमें तो मसीहा बताया गया
आपको है खुशी तो बजाते रहो
आपको झुनझुना ही थमाया गया
कल चलेगी ख़बर कौनसी बात पर
आज़ उनके दफ़्तर में बताया गया
आपके दौर में सो गया है खुदा
या किसी और को रब बनाया गया।
