जीने दो
जीने दो
चला लेना बुलेट ट्रेन भी पर
बेटियों को सुरक्षा तो दो,
बाद में बना लेना चमचमाते हुए हाइवे,
बेफिक्र बेटियां घूम सके एक ऐसी गली बना दो,
जला देना रावण के पुतलों को
पहले अपने भीतर रावण को तो मारो,
बन लेना बाद में रक्षक
पहले भक्षक का साथ देना तो छोड़ो,
दे लेना नारा बेटी बचाओ,
बेटी पढ़ाओ का पहले उसको जीने तो दो,
दे लेना बाद में उसको आरक्षण
पहले उसको बढ़ने तो दो.