STORYMIRROR

Praveen Gola

Romance

4  

Praveen Gola

Romance

जब तुझे पाने की कोशिश की

जब तुझे पाने की कोशिश की

1 min
208




जब तुझे पाने की कोशिश की ,
दिल संभलने लगा .....
तेरे - मेरे रिश्ते को समझ कर  ,
और जलने लगा |

तुझसे दूरी बनाने की ,
तब एक ज़िद सी चढ़ी ,
क्या सही क्या है गलत ,
ये और समझने लगा |

बहुत नादान था ये जो कभी ,
तेरी बातों पर कर बैठा एतबार ,
सोचा था इसने कि मिलेगा ,

an style="-webkit-tap-highlight-color: transparent; font-size: 16px;">इसे यहीं सच्चा प्यार |


मृग तृष्णा के भरम में ,
ये उलझता ही गया  ,
तेरी बातों के नशे का ,
स्वाद चखता ही गया  |

गहरे ज़ख्म पर मरहम लगा के  ,
इस दिल का घाव भरने लगा  ,
जब तुझे पाने की कोशिश की ,
दिल संभलने लगा ||


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance