इश्क
इश्क
ना देखा कुछ भी तुम्हे देखने के बाद
क्या यही होता है हाल इश्क में इश्क हो जाने के बाद
कम है मौजूदगी हवाँ की सांसोमें तुम्हे चुमने के बाद
क्या यही होता है हाल इश्क में इश्क हो जाने के बाद
बचपना कर लेती हुं अकेले में तुम्हें सोचने के बाद
क्या यही होता है हाल इश्क में इश्क हो जाने के बाद
महेक सा जाता है मेरा तन तुम्हें छू ने के बाद
क्या यही होता है हाल इश्क में इश्क हो जाने के बाद
कहाँ नही कुछ भी किसी से तुम्हें सुनने के बाद
क्या यही होता है हाल इश्क में इश्क हो जाने के बाद
हुए नही किसीके तुम्हारे हो जाने के बाद
क्या यही होता है हाल इश्क में इश्क हो जाने के बाद
मांगां नहीं दुआ इबादतमें तुम्हे पाने के बाद
क्या यही होता है हाल इश्क में इश्क हो जाने के बाद
समां गयी हूँ तेरी रूह में तुझसे जुड़ने के बाद
क्या यही होता है हाल इश्क में इश्क हो जाने के बाद।

