इंसान तू इतना रख
इंसान तू इतना रख
इंसान तू इतना याद रख।
जैसे होंगे, तेरे करतूत,
भुगतेगा तू याद रख।।
अच्छा करेगा, तो अच्छा होगा फल,
इंसान तू इतना याद रख।
जो करेगा तो कर्म बुरे ,
तो मिलेगा, फल वैसा।
भुगतेगा तू याद रख।।
करेगा जो किसी भी रिश्ते से छल तू,
मिलेगा वैसा, बदल तुझको।
इंसान तू इतना याद रख ।
छल कर देगा।
जल्द नहीं तो,
देर से बर्बाद तुझको।
भुगतेगा तू याद रख।।
