इंसान की असली खूबसूरती
इंसान की असली खूबसूरती
जो दिखता है वहीं बिकता है साहब!
आज कल के ये अच्छे लोग
जो इंसान के खूबसूरती का अंदाज़ा
इंसान के चेहरे और उसके रंग से लगाया करते हैं!
ऐसे लोगों को इंसान की सूरत ही जरूरी होती है,
इंसान की सीरत इनके लिए कोई मायने नहीं रखती है!
बाद में यही लोग उसकी सूरत में
अच्छी सीरत भी ढूंढने लगते हैं
और जब इनको अच्छी सूरत में सीरत नज़र नहीं आती है
तो इनको असली खूबसूरती का अंदाज़ा होता है
उस खुदा ने हर किसी को एक समान ही खूबसूरती दी है
बस उसकी पहचानने के लिए आप की
सीरत वाली नज़र होनी चाहिए!!!
